सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sandeep aur Pinky Faraar wrapped shooting
Written By

शूटिंग खत्म कर संदीप और पिंकी हो गए फरार

शूटिंग खत्म कर संदीप और पिंकी हो गए फरार - Sandeep aur Pinky Faraar wrapped shooting
फिल्म 'इश्कज़ादे' स्टार्स अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नज़र आने वाले हैं। इश्कज़ादे और इस जोड़ी के फैंस उन्हें दोबारा साथ देखने को लेकर बहुत उत्सुक हैं। 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग खत्म हो चुकी है, इसकी जानकारी अर्जुन कपूर ने सोशल साइट पर दी। 
 
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने साल 2012 में बॉलीवुड में साथ डेब्यु किया था। इतने साल बाद दोबारा साथ काम करने पर दोनों दोस्त बहुत उत्सुक थे और हमेशा सेट पर से अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे। 
 
हाल ही में अर्जुन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा मेरी 10वी फिल्म की शूटिंग मेरी पहली को-स्टार परिणीति चोपड़ा के साथ मैंने खत्म कर ही दी। परिणीति, दिबाकर बैनर्जी और उनकी टीम के साथ काम करना शानदार है। उम्मीद है आपको 3 अगस्त को आने वाली चीज़ पसंद आएगी क्योंकि संदीप और पिंकी फरार होने वाले हैं। 
 
फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इसे दिबाकर बैनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हुई है। 
ये भी पढ़ें
'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ': राम गोपाल वर्मा पर कहानी चोरी का इल्ज़ाम