सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavat, Deepika Padukone, Sri Sri Ravishankar
Written By

पद्मावत देखने के बाद कहा, हमें इस फिल्म पर गर्व करना चाहिए

पद्मावत देखने के बाद कहा, हमें इस फिल्म पर गर्व करना चाहिए - Padmavat, Deepika Padukone, Sri Sri Ravishankar
पद्मावती को अब पद्मावत नाम से जाना जाता है और यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि 24 जनवरी को पेड प्रिव्यू भी आयोजित हो सकते हैं। कुछ राज्यों ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया था। संजय लीला भंसाली और पद्मावत के मेकर्स इस बात को लेकर अदालत में लड़ाई लड़ी और फैसला उनका पक्ष में रहा। हालांकि इसके बाद भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कुछ संगठनों ने फिल्म के विरोध करने की ठान रखी है और वे उन सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे जहां पर फिल्म रिलीज होना है। निश्चित रूप से इस कारण फिल्म के कलेक्शन प्रभावित होंगे। 
 
भंसाली ने कुछ दिनों पूर्व चुनिंदा पत्रकारों को 'पद्मावत' दिखाई थी और सभी ने फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी। हाल ही में भंसाली ने यह फिल्म श्री श्री रविशंकर को दिखाई। 15 जनवरी को बेंगलुरु स्थित उनके आश्रम पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया। 


 
श्री श्री रवि शंकर को फिल्म बेहद पसंद आई और वे आश्चर्य में पड़ गए कि फिल्म का विरोध क्यों किया जा रहा है। श्री श्री रविशंकर के अनुसार यह फिल्म रानी पद्मावती को खूबसूरत आदरांजलि है। यह फिल्म राजपूतों के सम्मान को बढ़ाती है। यह फिल्म गर्व करने लायक है और सभी को यह फिल्म देखना चाहिए। निश्चित रूप से श्री श्री रवि शंकर के ये शब्द भंसाली का उत्साह बढ़ाएंगे जो कि यह उम्मीद पाल कर बैठे हैं कि उनकी फिल्म बिना किसी बाधा के प्रदर्शित होगी और दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म अच्छी है या बुरी। 
 
पिछले कुछ दिन भंसाली के लिए कठिनाई भरे रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है। अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी। 
ये भी पढ़ें
जून में होगा सलमान खान का धमाका