गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Rajinikanth, Kamal Haasan, Vishawaroopam2
Written By

रजनीकांत की '2.0' के सामने कमल हासन रिलीज करेंगे 'विश्वरूपम 2'

रजनीकांत की '2.0' के सामने कमल हासन रिलीज करेंगे 'विश्वरूपम 2' - 2.0, Rajinikanth, Kamal Haasan, Vishawaroopam2
रजनीकांत और कमल हासन दक्षिण भारत के बहुत बड़े स्टार हैं। इसको लेकर दोनों में 'दुश्मनी' भी रही है। उनके रिश्ते सिर्फ औपचारिक हैं। कमल हासन बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और रजनीकांत से वे कई गुना अच्छे अभिनेता हैं। दूसरी ओर रजनीकांत उनसे ज्यादा सफल स्टार हैं। शायद इसी को लेकर दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता है। 
 
सभी जानते हैं कि रजनीकांत की फिल्म '2.0' 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का प्रदर्शन लगातार टलता रहा है क्योंकि यह बेहद महंगी फिल्म है और पोस्ट प्रोडक्शन में लंबा समय लग रहा है। रजनीकांत चाहते हैं कि यह फिल्म 'बाहुबली' से भी अधिक सफल हो क्योंकि बाहुबली की ऐतिहासिक सफलता ने रजनीकांत और '2.0' के निर्देशक शंकर के अभिमान को ठेस पहुंचाई है। 
 
रजनीकांत के इस इरादे में कमल हासन मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। कमल हासन इस समय 'विश्वरूपम 2' बना रहे हैं। यह फिल्म अप्रैल के पहले सप्ताह में रिलीज होना है। फिल्म के जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म का काम अभी बाकी है और अप्रैल के पहले सप्ताह के बजाय यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी। यानी रजनीकांत की फिल्म के सामने कमल हासन अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। दो बड़े सितारों की टक्कर से यह मुकाबला रोचक हो सकता है। 
 
हालांकि कमल हासन ने अपनी ओर से अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी निगाह 27 अप्रैल पर है। 
ये भी पढ़ें
रेखा हुईं नाराज तो मांगी माफी