शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, Luv Ranjan, New film
Written By

अजय देवगन की इस अनाम फिल्म की हीरोइन फाइनल, दशहरे पर होगी रिलीज

अजय देवगन की इस अनाम फिल्म की हीरोइन फाइनल, दशहरे पर होगी रिलीज - Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, Luv Ranjan, New film
लगभग एक वर्ष लव रंजन ने अजय देवगन को लेकर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी और फिल्म का एक फोटो भी जारी किया था। तब जानकारी दी गई थी कि अजय एक युवा हीरोइन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे और यह फिल्म शहरी जीवन पर केन्द्रित होगी। 
 
इस फिल्म से तब्बू को भी जोड़ा गया, लेकिन युवा हीरोइन की तलाश अब जाकर समाप्त हुई। रकुल प्रीत सिंह को फिल्म से जोड़ लिया गया है। 
 
लव रंजन के अनुसार रकुल का फिल्म में महत्वपूर्ण रोल होगा। वे आत्मविश्वास से भरपूर अर्बन गर्ल के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म शहर में रिश्तों को लेकर आधारित है। 
 
फिल्म का अभी नाम तय नहीं हुआ है। जल्दी ही अजय इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म इस वर्ष दशहरे पर 19 अक्टोबर को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय को मिली एक और फिल्म... रणबीर कपूर से लेंगी टक्कर