मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan's look in Bharat with Ali Abbas Zafar
Written By

4 सप्ताह और 10 साल छोटे सलमान, ये क्या कर दिया अली अब्बास ज़फर ने

एक बार फिर देखने को मिलेगा 'मैंने प्यार किया' का सलमान खान

4 सप्ताह और 10 साल छोटे सलमान, ये क्या कर दिया अली अब्बास ज़फर ने - Salman Khan's look in Bharat with Ali Abbas Zafar
सलमान खान और अली अब्बास जफर दोबारा एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। अली अब्बास फिल्म 'भारत' बनाने वाले हैं जिसमें सलमान खान लीड एक्टर होंगे। यह एक व्यक्ति की 18 से 70 साल तक की उम्र की कहानी दर्शाएगी। इसमें सलमान के अलग-अलग लुक सामने आएंगे, जो कि काफी मज़ेदार होगा। 
 
अली अब्बास ने खुलासा किया कि वे 'भारत' के लिए सलमान खान का 'मैंने प्यार किया' का लुक लाने की कोशिश कर रहे हैं। अली ने बताया कि हमने स्क्रिप्ट पर काम कर लिया है। हमारा प्लान है सलमान के करियर शुरू होने से लेकर अब तक के सारे लुक को दिखाना। इसमें सलमान का 'मैंने प्यार किया' का लुक लाने की भी कोशिश की जा रही है। लेकिन इसकी रीसर्च के बाद ही हमें पता चलेगा कि इस पर कितना काम किया जा सकता है। 
 
इसके लिए अली, ब्रैड पिट की फिल्म द क्यूरीज केस ऑफ बेंजामिन बटन की वीएफएक्स टीम से मदद लेंगे। इस फिल्म में एक्टर को एक बच्चे से लेकर बूढ़े आदमी तक दिखाया गया था। इसी टीम ने शाहरुख की फिल्म 'फैन' के लिए भी काम किया था। 'भारत' में भी सलमान के इतने सारे लुक देखना दिलचस्प होगा। इसके लिए सलमान को भी मेहनत करना होगी। अली ने कहा कि सलमान को युवा दिखने के लिए ज़्यादा मेहनत करना होगी। वे अपना वज़न कम कर सकते हैं और चार सप्ताह के अंदर 10 साल छोटे लग सकते हैं। 
 
अली और सलमान इसके पहले 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही हैं। अतुल अग्निहोत्री द्वारा यह फिल्म निर्मित की जाएगी। सलमान अप्रैल 2018 से 'भारत' की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसकी रिलीज़ 2019 की ईद पर तय की गई है। 
ये भी पढ़ें
पद्मावत : राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा में भी प्रतिबंधित