मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arbaaz Khan on Salman Kha's Dabangg 3 heroin
Written By

अरबाज़ ने तय की 'दबंग 3' में सलमान की हीरोइन

अरबाज़ ने तय की 'दबंग 3' में सलमान की हीरोइन - Arbaaz Khan on Salman Kha's  Dabangg 3 heroin
सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' सुपर-डुपर हिट रही है। इसके बाद सलमान अपने रिएलिटी शो से भी फ्री हो गए हैं। सलमान फिलहाल बड़े प्रोजेक्ट्स में ही हाथ डाल रहे हैं, जहां उनकी सक्सेस होना पक्का है। 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे सलमान खान अब 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
काफी समय से 'दबंग 3' की चर्चाएं हो रही हैं। इसमें सबके फेवरेट चुलबुल पांडे तो होंगे ही, साथ ही इसमें नई हीरोइन का तड़का भी होगा। कई दिनों से अलग-अलग हीरोइन को फिल्म में लेने की बातें की जा रही थी और अब इसका खुलासा हो गया है। 
 
यह फिल्म सलमान के भाई अरबाज़ खान प्रोड्युस कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कास्टिंग को लेकर अरबाज़ का कहना है कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा तो रहेंगी ही। फिल्म में दूसरी हीरोइन की तलाश की जा रही है, लेकिन सोनाक्षी को नहीं हटाया जा रहा है। उनके अलावा बाकी की कास्टिंग क्या होगी अभी यह तय नहीं हो पाया है। स्क्रिप्ट के मुताबिक बाकी लोगों को चुना जाएगा। 
 
इसके पहले सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर का भी सामने आया था। गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय और इश्कज़ादें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के नामों की भी चर्चा हुई लेकिन अरबाज़ ने इन्हें सिर्फ अफवाहें बताया। 'दबंग 3' की शूटिंग इस साल जून से शुरू हो जाएगी। 
 
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा और प्रोड्युसर अरबाज खान होंगे। इस सीक्वेल की कहानी बाकी दोनों पार्ट से अलग होगी। इसमें सलमान के कैरेक्टर की चुलबुल पांडे के बनने की कहानी बताई जाएगी। फिलहाल सलमान रेमो डिसुज़ा की 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री के लिए 'परमाणु' की स्पेशल स्क्रीनिंग, शत्रुघ्न सिन्हा का यह है कहना