सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan's Tiger Zinda Hai Box Office Collection and record
Written By

'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: आमिर के सामने फीकी पड़ी टाइगर की दहाड़

'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: आमिर के सामने फीकी पड़ी टाइगर की दहाड़ - Salman Khan's Tiger Zinda Hai Box Office Collection and record
बॉक्स ऑफिस में इस वक्त केवल टाइगर की दहाड़ ही गूंज रही है। इस दहाड़ के सामने न तो अनुराग कश्यप के मुक्के चल पाए और न ही हॉलीवुड का जादू। तीन सप्ताह बीत जाने पर भी इसकी धमक से बाकी फिल्मों को मुंह की खानी पड़ रही है। 
 
सलमान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 
यदि बॉक्स ऑफिस में कमाई की बात करें तो टाइगर जिंदा है सलमान की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले यह खिताब 2015 में आई बजरंगी भाईजान के नाम था, जिसका भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 320.34 करोड़ रुपए था। दूसरी तरफ टाइगर जिंदा है अब तक भारत में लगभग 325 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। इसका ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 417 करोड़ रुपए का है। 
 
ओवरसीज कमाई में भी नहीं है पीछे 
टाइगर की दहाड़ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जमकर गूंजी है। यह फिल्म विदेशी सरजमीं पर अब तक करीब 123 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज कर चुकी है। इस तरह टाइगर जिंदा है का विश्वभर में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 540 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंच चुका है। 
 
आमिर को नहीं पछाड़ पाए सलमान 
इतनी ताबड़तोड़ कमाई देखकर लग रहा था कि सलमान की यह ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड धराशाई कर के ही मानेगी। लेकिन आमिर की फिल्मों के सामने इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ती नजर आ रही है। आमिर की साल 2014 में आई पीके का भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 339.50 करोड़ रुपये का था। वहीं आमिर की ही साल 2016 में आई दंगल के लिए यह आंकड़ा 387.39 करोड़ रुपए का था। यदि विश्वभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भी पीके और दंगल क्रमशः 831.50 करोड़ रुपए एवं 1893.35 करोड़ रुपए के साथ टाइगर की पहुंच से काफी आगे नजर आ रही हैं। 

 
इस तरह कहा जा सकता है कि सलमान की सबसे अधिक कमाऊ फिल्म होने के बावजूद टाइगर जिंदा है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बनाए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड से काफी पीछे रह गई है। शायद सलमान अपनी अगली कोशिश में आमिर के रिकार्ड्स को धराशायी कर पाएं, या शायद नहीं भी। फिलहाल तो सलमान सभी ओर छाए हुए हैं, आप भी सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुत्फ़ उठाइए। रिकार्ड्स तो टूटते-बनते रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
अरबाज़ ने तय की 'दबंग 3' में सलमान की हीरोइन