रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Zinda Hai, Box Office, fouth weekend, Report, Salman Khan
Written By

टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर चौथा वीकेंड... अभी भी नई फिल्मों से आगे

टाइगर जिंदा है
टाइगर जिंदा है चौथे सप्ताह में चल रही है और अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। नई फिल्मों के मुकाबले दर्शक इस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 
 
जहां अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज' अपने पहले वीकेंड पर 4.04 करोड़ रुपये, सैफ अली खान की 'कालाकांडी' 3.85 करोड़ रुपये और ज़रीन खान की '1921' पहले वीकेंड में 6.45 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है, वहीं टाइगर जिंदा है ने चौथे वीकेंड पर 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 
 
टाइगर जिंदा है ने 24 दिनों में 325.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 206.04 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 85.51 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 27.31 करोड़ रुपये और चौथे वीकेंड में 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई है। यह एक था टाइगर का सीक्वल है और फिल्म को देश-विदेश सभी जगह पसंद किया गया है। 
ये भी पढ़ें
आमिर-प्रभुदेवा के साथ कैटरीना बहा रही हैं पसीना