मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan will host Dus Ka Dam 3
Written By

जून में होगा सलमान खान का धमाका

सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान का समय अभी ज़रा व्यस्त चल रहा है। सिर्फ और सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने वाले सलमान ने हाल ही में बिग बॉस सीज़न 11 होस्ट किया था और फिनाले के बाद अब वे इससे फ्री हो गए हैं। वे अब अपनी फिल्म 'रेस 3 'भारत' और 'दबंग 3' पर ध्यान दे रहे हैं। 
 
अब शो बिग बॉस खत्म हो गया है और सलमान की फिल्मों को रिलीज़ होने में भी वक़्त है। ऐसे में उनके फैंस को लग रहा है कि उन्हें सलमान को देखने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बिग बॉस 11 में होस्ट करने के बाद अब सलमान जल्द ही छोटे परदे पर जल्द वापसी करने वाले हैं। वे शो 'दस का दम 3' को भी होस्ट करने वाले हैं। 
 
सलमान इस शो को 8 साल बाद होस्ट करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक 'दस का दम 3' इस साल जून में आईपीएल मैच के बाद ऑन एयर होगा। इस शो के पहले दो सीज़न सिर्फ वीकेंड्स पर टेलीकास्ट होते थे, लेकिन इस बार मेकर्स ने तय किया कि शो वीकडेस यानी सोमवार से शुक्रवार तक टेलीकास्ट होगा। 
 
शो के बारे में इतनी ही जानकारी है कि इसमें आम कंटेस्टेंट होंगे और सेलीब्रिटीज़ गेस्ट के रूप में आएंगे। शो का समय भी तय नहीं हुआ है। इसके अलावा मेकर्स ने इसकी थीम भी केबीसी की तरह रखने की सोची है। जो टेलीविज़न के साथ मोबाइल पर भी खेला जाएगा। सूत्र ने बताया कि निर्माताओं ने केबीसी में यह थीम शुरू की थी जो सक्सेसफुल रही। इसलिए अब वे इसे आगे बढ़ाते हुए दस का दम में भी लाने की सोच रहे हैं। दर्शक भी घर बैठे ही कंटेस्टेंट के साथ गेम खेल सकेंगे और प्राइज़ जीत सकेंगे। 
 
सलमान खान अगले महीने सोनी टीवी के 'दस का दम' के लिए प्रोमो वीडियो शूट करेंगे। 
ये भी पढ़ें
आलिया-दीपिका या कैटरीना : कौन बनेंगी प्रभास की हीरोइन