गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone with Prabhas in next bollywood film
Written By

आलिया-दीपिका या कैटरीना : कौन बनेंगी प्रभास की हीरोइन

दीपिका पादुकोण
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की बॉलीवुड में डेब्यु की चर्चा लंबे समय से चले आ रही है। अब खबर है कि प्रभास एक फिल्म के लिए मान गए हैं और उनकी हीरोइन की तलाश चल रही है। इसके लिए बॉलीवुड की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण का नाम लिया जा रहा है। 
 
दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी फिल्म 'पद्मावत' के इंतज़ार में हैं। रानी पद्मिनी का किरदार निभाने के बाद अब वे प्रभास के साथ रोमांस करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका को इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया है। अगर दीपिका मान जाती हैं तो जल्द ही फिल्म पर काम शुरू होगा। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने दूसरे ऑप्शन भी रखे हुए हैं। अगर दीपिका इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं दे पाती हैं तो फिल्म के निर्माताओं के लिए आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अगले विकल्प हैं। 
 
प्रभास और दीपिका की जोड़ी पहली बार नज़र आएगी। प्रभास फिलहाल अपनी त्रिभाषी फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं और दीपिका फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान से शादी करना चाहती हैं यूलिया