मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 1921, Mukkabaaz, Box Office, First Week, Collection, Report
Written By

1921 और मुक्काबाज का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

1921 और मुक्काबाज का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह - 1921, Mukkabaaz, Box Office, First Week, Collection, Report
12 जनवरी को तीन प्रमुख फिल्मों, 1921, मुक्काबाज और कालाकांडी, का प्रदर्शन हुआ। तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास हलचल नहीं मचा पाई। सैफ अली खान की 'कालाकांडी' तो बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई और सैफ की असफलता का प्रदर्शन जारी है। 
 
अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज' से उम्मीद थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद से बहुत कम रहा। फिल्म ने पहले दिन 82 लाख, दूसरे दिन 1.51 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.71 करोड़, चौथे दिन 81 लाख, पांचवे दिन 72 लाख, छठे दिन 61 लाख और सातवे दिन 55 लाख रुपये का कलेक्शन रहा। पहले सप्ताह में यह फिल्म मात्र 6.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। फिल्म को सराहना तो मिली, लेकिन दर्शक नहीं। 
 
विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी '1921' के कलेक्शन भी कम रहे। विक्रम इस बात पर जरूर संतोष कर सकते हैं कि तीनों फिल्मों में से उनकी फिल्म के कलेक्शन सबसे ज्यादा रहे। इस फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.09 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.80 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.62 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.31 करोड़ रुपये, छठे दिन 1.12 करोड़ रुपये और सातवे दिन 1.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सप्ताह भर का कुल कलेक्शन होता है 11.58 करोड़ रुपये। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म के लिए थोड़े अवसर हैं और लाइफ टाइम कलेक्शन 18 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : ‘आप’ के विधायक...