मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Shah Rukh Khan, Sequel
Written By

शाहरुख का धमाका... रईस सीक्वल 'रईस रिटर्न्स'!

रईस
2017 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शाहरुख ने तो खूब माल बना लिया था, लेकिन वितरकों को परिणाम आशा के विपरीत मिला। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था। 
 
रईस न तो बहुत कामयाब फिल्म थी और न ही ऐसी फिल्म थी कि जिसका सीक्वल बनाया जाए, लेकिन राहुल ढोलकिया के मन में कुछ और ही चल रहा है। वे इस फिल्म का सीक्वल बनाने का इरादा रखते हैं। 
 
राहुल ने एक ट्वीट कर बताया 'रईस 2017 की मोस्ट पायरेटेड फिल्म है। अब इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए?' यह ट्वीट फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी तक भी पहुंचा। उन्होंने जवाब दिया कि इसे सकारात्मक तौर पर देखा जाए तो रईस रिटर्न्स के लिए दर्शक तैयार हैं। 
 
बात मजाक में की गई है या गंभीरता के साथ, ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन कहीं न कहीं रईस रिटर्न्स का आइडिया आकार ले रहा है। रईस की कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। शायद इस बार माहिरा खान नजर नहीं आए। 
ये भी पढ़ें
सलमान-कैटरीना '300 करोड़' की जोड़ी एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार