शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. MLA AAP

दद्दू का दरबार : ‘आप’ के विधायक...

MLA AAP
प्रश्न : दद्दू, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार देते हुए  शुक्रवार को राष्ट्रपति से इन सभी की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। दिल्ली की  केजरीवाल सरकार के लिए यह बड़ा झटका है। आयोग के इस फैसले के विरुद्ध पार्टी  अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है। आप क्या कहेंगे इस मामले में? 
 
उत्तर : केजरीवाल सरकार को अवश्य ही आयोग के इस फैसले को अदालत में चुनौती देनी  चाहिए। उन्हें अदालत को यह बताना चाहिए कि देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि आज  के जमाने में विधायक का पद अपने आप में कितने बड़े लाभ का पद है। अब इस लाभ की  गंगा में कुछ और लाभ बहते हुए आकर मिल जाएं तो उसमें किसी का पेट क्यों दुखना  चाहिए? आखिर पैसा तो पैसे को खींचता ही है।
ये भी पढ़ें
BLOCKBUSTER टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर शानदार चौथा सप्ताह