गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddu kaa darabar

दद्दू का दरबार : राजभवन की सड़क...

दद्दू का दरबार : राजभवन की सड़क... - Daddu kaa darabar
प्रश्न : दद्दू जी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को अमेरिका में निवेशकों से बातचीत के दौरान कहा कि मप्र की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि जब मैंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सड़क पर सफर किया तो मुझे लगा कि इससे अच्छी सड़कें मध्यप्रदेश की हैं। ट्विटर पर मुख्यमंत्री महोदय के इस बयान की खिल्ली उड़ाई जाने लगी। आप क्या कहेंगे इस बारे में? 
 
उत्तर : मुख्यमंत्री महोदय के बयान की खिल्ली उड़ाई जाना गलत है। पहले उनसे यह जान लेना चाहिए था कि वे अमेरिका के सड़क की तुलना मध्यप्रदेश की किस सड़क से कर रहे थे। हो सकता है कि वे भोपाल की राजभवन को पहुंचने वाली भरपूर चौड़ी चकाचक साफसुथरी आधा किलोमीटर लम्बी सड़क जिसके दोनों और बड़े-बड़े विशाल वृक्ष लगे हों कि तुलना अमेरिका की सड़क से कर रहे हों।
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है और वीरे दी वेडिंग के नए धमाकेदार पोस्टर