• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Ends Volatile Trade 165 Points Higher Nifty Below 22,350
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 12 मार्च 2024 (19:00 IST)

Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 165 अंक की छलांग

Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 165 अंक की छलांग - Sensex Ends Volatile Trade 165 Points Higher Nifty Below 22,350
एशियाई बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.32 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 501.52 अंक बढ़कर 74,004.16 अंक पर पहुंच गया था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.05 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 22,335.70 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा टीसीएस, मारुति, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
 
दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पिछले दिन की तेज मुनाफावसूली के बाद आज घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। मूल्यांकन को लेकर आशंकाओं के चलते मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों पर दबाव रहा।
 
उन्होंने कहा कि वैश्विक धारणा भी मिली-जुली बनी हुई है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट टूटकर बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंग सेंग में तेजी रही।
 
दोपहर के सौदों में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत चढ़कर 82.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,212.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। भाषा
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद SBI ने EC को भेजा चुनावी बॉन्ड का ब्योरा