• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Big fall in domestic stock market due to profit booking
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (21:32 IST)

मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

share market
Big fall in domestic stock market: कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच धातु और बैंक शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी बढ़त थम गई और दोनों प्रमुख सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के कारण 616.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,502.64 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 685.48 अंक तक खिसक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 160.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,332.65 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड और टाटा स्टील में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी में भी गिरावट रही।
 
एसबीआई का शेयर टूटा : एसबीआई का शेयर उच्चतम न्यायालय की प्रतिकूल टिप्पणी के कारण दो प्रतिशत टूट गया। चुनावी बांड से संबंधित सूचनाएं चुनाव आयोग को सौंपने के मामले में उच्चतम न्यायालय ने एसबीआई को सख्त निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ नेस्ले, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि अल्पावधि में निफ्टी में कमजोरी देखी जा सकती है और यह 22,200-22,250 के दायरे में आ सकता है। हालांकि इसमें 22,400 के स्तर पर प्रतिरोध देखा जा सकता है।
 
वैश्विक बिकवाली का भी असर : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के कारण वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली ने घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित किया। अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्रों में नौकरियों के उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़े और अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने से पहले सावधानी बरती गई।
 
छोटी और मझौली कंपनियों का खबरा प्रदर्शन : उन्होंने कहा कि मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण मझोली और छोटी कंपनियों के सूचकांक में खराब प्रदर्शन जारी है, जबकि निवेशक सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति को शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को संशोधित कर रहे हैं। बीएसई स्मालकैप सूचकांक 2.01 प्रतिशत गिर गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड में 2.40 प्रतिशत और धातु खंड में 1.39 प्रतिशत का नुकसान देखा गया। एशिया के अन्य बाजारों में, जापान का निक्की 2.2 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.8 प्रतिशत गिर गया। दूसरी तरफ हांगकांग का हैंग सेंग 1.4 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.7 प्रतिशत चढ़ गया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत बढ़कर 82.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार बंद रहे थे।
 
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 33.40 अंक बढ़कर 74,119.39 के नए शिखर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 19.50 अंक बढ़कर रिकॉर्ड 22,493.55 पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CBI ने शाहजहां शेख के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया