• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrested 3 associates of Shahjahan Sheikh
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 मार्च 2024 (21:49 IST)

CBI ने शाहजहां शेख के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया

Shahjahan sheikh
3 associates of Shahjahan Sheikh arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर 5 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में सोमवार को शाहजहां शेख के 3 कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख के सुरक्षाकर्मी दीदार बख्श को गिरफ्तार किया है, जो हमलों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन प्राथमिकी में से एक में शिकायतकर्ता है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इन प्राथमिकी की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
 
सीबीआई ने मामले में सरबेरिया गांव के पंचायत प्रधान जियाउद्दीन और एक अन्य व्यक्ति फारुक अकुंजी को भी गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि ये तीनों शेख के करीबी सहयोगी हैं, जिन्हें हमले का साजिशकर्ता माना जाता है। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार तीनों लोगों को कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने सोमवार को मामले में पूछताछ के लिए शेख के 9 करीबी सहयोगियों को बुलाया था।
 
उन्होंने बताया कि एजेंसी को संदेह है कि ये 9 व्यक्ति 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले में कथित तौर पर संलिप्त थे और इन्होंने ईडी टीम पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाया था। 5 जनवरी को संदेशखाली में शेख के परिसरों पर छापा मारने गई ईडी टीम पर हमला किया गया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि शेख 14 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में है और हमले में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited by: 
 
ये भी पढ़ें
भारत बना विश्व का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा