सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Rupee falls 19 paise to 82.38 against US dollar
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (11:24 IST)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 82.38 पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 82.38 पर - Rupee falls 19 paise to 82.38 against US dollar
मुंबई, विदेशी कोषों की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 82.38 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.33 पर खुला, और फिर कमजोर रुख के साथ 82.38 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे टूट गया।

शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.38-82.33 के दायरे में था। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.19 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 113.01 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 प्रतिशत बढ़कर 92.17 डॉलर प्रति के भाव पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,011.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Edited By Navin Rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कार में की तोड़फोड़, CM केजरीवाल बोले, ये तो ‘खुलेआम कत्ल’ है