मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. After the initial weak trend, there was a rise in stock trading
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (12:17 IST)

शुरुआती कमजोर रुख के बाद शेयर कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 179 अंक से अधिक चढ़ा

शुरुआती कमजोर रुख के बाद शेयर कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 179 अंक से अधिक चढ़ा - After the initial weak trend, there was a rise in stock trading
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, धातु तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उछाल आया और इस दौरान सेंसेक्स 179 अंक से अधिक चढ़ गया। 3 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की और यह 179.53 अंक चढ़कर 57,326.85 पर पहुंच गया।
 
व्यापक एनएसई निफ्टी 52.75 अंक बढ़कर 17,036.30 पर था। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 प्रतिशत लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 फीसदी फिसलकर 93.70 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,612.67 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
दीपावली की तैयारी: UP में माटी की सौंधी खुशबू संग बस्तियों में घूम रहे कुम्हारों के चाक