मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. return of shares in first 6 months of 2023 in sensex and nifty
Written By नृपेंद्र गुप्ता
Last Updated : गुरुवार, 29 जून 2023 (17:33 IST)

2023 के पहले 6 माह में शेयर बाजार ने किया मालामाल, BSE 30 के 88 फीसदी शेयरों ने दिया बेहतर रिटर्न

Share Market
  • FII ने भारतीय शेयर बाजार में भारी निवेश किया
  • पिछले 6 माह में IT को छोड़कर सभी सेक्टर्स ने अच्छा रिर्टन दिया
  • गवर्नमेंट कंपनियों जैसे RVNL के शेयरों में भारी उछाल
Share Market news: 2023 के पहले 6 माह शेयर बाजार के लिए बेहद जबरदस्त रहे। विदेशी निवेशकों ने इन 6 माह में जमकर निवेश किया और अच्छा फायदा भी लिया। म्युचुअल फंड कंपनियों ने भी बाजार की तेजी में जमकर कमाई की। टायर कंपनी MRF का शेयर तो एक लाख रुपए तक पहुंच गया। अच्छे मानसून, HDFC और HDFC बैंक के मर्जर, टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी और अमेरिकी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों की मदद से 28 जून को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने ऑल टाइम हाई को छुआ। 
 
2023 के पहले ही कारोबारी दिन 2 जनवरी को बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 327 अंकों के उछाल से 61168 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 92 अंकों की बढ़त के साथ 18197 पर पहुंच गया। 3 जनवरी से 28 जून तक भारतीय शेयर बाजार ने तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए नए आयाम स्थापित किए।
 
हालांकि फरवरी और मार्च में शेयर बाजार में गिरावट का दौर भी दिखाई दिया। 24 मार्च को निफ्टी 16945 और सेंसेक्स गिरकर 57527 पर पहुंच गए। इसके बाद बाजार ने पीछे पलटकर नहीं देखा और जून के अंत में इतिहास रच दिया। 
Share Market
बुधवार को सेंसेक्स 64050 के आंकड़े को पार कर गया हालांकि दिन खत्म होते समय यह 63915 पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी भी 19,011 के आंकड़े को छूकर 18972 पर बंद हुआ।  
 
इन 6 माह में सेंसेक्स में जहां 2882 अंकों का उछाल आया तो निफ्टी में भी 814 अंकों की बढ़त दिखाई दी। बीएसई के 30 शेयरों में से 88 फीसदी शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। मॉर्गन स्टेनली फरवरी में दावा किया था कि दिल्ली 2023 के अंत तक सेंसेक्स 68500 का आंकड़ा छू सकता है। बाजार इसी दिशा की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
 
शेयर बाजार एक्सपर्ट सुमित सोलंकी ने बताया कि बुधवार को फार्मा, मेटल, ऊर्जा, तेल और गैस तथा FMCG सेक्टर में मजबूत खरीदारी के कारण घरेलू बेंचमार्क सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद बाजार ने ऑल टाइम हाई ब्रेक किया है। उन्होंने कहा कि यहां से हम हर गिरावट पर 10 से 20 प्रतिशत पैसा निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम निफ्टी में अगला टारगेट 19500 मान सकते हैं।
Share Market
वहीं शेयर बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा ने कहा कि HSBS की रिपोर्ट है कि भारत की इकॉनॉमी 7 ट्रिलियन हो जाएगा। कंपनी ने अगले 5 से 10 सालों में भारत में भारी निवेश की संभावनाएं जताई है। इस खबर के बाद FII ने भारतीय शेयर बाजार में भारी निवेश किया। कल कट होने की वजह से भी बाजार में बढ़त दिखाई दी। उन्होंने कहा कि शार्ट टर्म में प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है।
 
बागौरा ने कहा कि पिछले 6 माह में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स ने अच्छा रिर्टन दिया। गवर्नमेंट कंपनियों जैसे RVNL के शेयर वंदे भारत एक्सप्रेस की वजह से डबल हो गए। यहां से बाजार रेंज बाउंड रहेगा। साल के अंत तक निफ्टी 19200-300 तक जा सकती है। वहीं सेंसेक्स 67 हजार तक जा सकता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे, हमले की आशंका के चलते रोका था काफिला