मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. elon musk sold 80 lakhs stocks of tesla
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (11:39 IST)

एलन मस्क ने क्यों बेच दिए टेस्ला में अपने 80 लाख शेयर?

एलन मस्क ने क्यों बेच दिए टेस्ला में अपने 80 लाख शेयर? - elon musk sold 80 lakhs stocks of tesla
न्यूयॉर्क। ट्विटर के साथ कानूनी लड़ाई से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने करीब 7 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। मस्क ने शेयर बाजारों को बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला इंक में अपने करीब 80 लाख शेयर बेचे हैं। टेस्ला और ट्विटर दोनों में ही मस्क सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
 
मस्क ने ट्वीट किया, 'अगर ट्विटर सौदे को पूरा करने का दबाव बनाती है और कुछ इक्विटी साझेदार साथ नहीं आते हैं तो टेस्ला के शेयरों की आपातकालीन बिक्री से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है।'
 
मस्क ने आरोप लगाया था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया।
 
मस्क ने इस साल की शुरुआत में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया था।
ये भी पढ़ें
जालना में रेड के दौरान IT को मिला खजाना, 58 करोड़ नकद और 32 किलो सोना जब्त