शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Constantine, Indian Football Coach
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (20:04 IST)

कांस्टेनटाइन का अनुबंध 2019 तक बढ़ाने की पेशकश

कांस्टेनटाइन का अनुबंध 2019 तक बढ़ाने की पेशकश - Stephen Constantine, Indian Football Coach
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के अनुबंध को 2019 एएफसी एशियाई कप तक बढ़ाने की पेशकश की गई है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्याम थापा की अध्यक्षता में मुंबई में हुई अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति की बैठक में इस सिफारिश पर ‘सर्व-सम्मति’ से फैसला किया गया।


तकनीकी समिति की सिफारिश पर एआईएफएफ की कार्यकारी समिति फैसला करेगी। पिछले कुछ समय से कांस्टेंटाइन की देखरेख में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

कांस्टेंटाइन के कोच रहते खेले गए 13 मैचों में टीम अजेय रही है। इसमें से टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान टीम विश्व रैंकिंग में 96वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही जो कि फरवरी 1996 के बाद पहली बार हुआ।

भागवत ने कहा,  राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अनुषा दो दिनों के बाद यहां के एलबी स्टेडियम में शुरू हो रहे अंडर-19 रग्बी टूर्नामेंट में भाग लेंगी। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
भारत-दक्षिण अफ्रीका : तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स