रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports news, Indian men's archery team, Rio Olympic
Written By
Last Modified: अंताल्या , शनिवार, 11 जून 2016 (18:40 IST)

भारतीय तीरंदाजी टीम के पास 'रियो' के लिए अंतिम मौका

भारतीय तीरंदाजी टीम के पास 'रियो' के लिए अंतिम मौका - Sports news, Indian men's archery team, Rio Olympic
अंताल्या। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम के पास रियो ओलंपिक टिकट कटाने के लिए एक अंतिम मौका बचा है और इसका क्वालीफिकेशन राउंड रविवार को यहां शुरू होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण के साथ ही कराया जाएगा।
पुरुष टीम में जयंत तालुकदार, मंगल सिंह चम्पिया और अतनु दास की तिकड़ी के साथ राहुल बनर्जी शामिल हैं। उन्हें 16 जून को ओलंपिक क्वालीफायर में शीर्ष 3 में रहना होगा।
 
यह वही टीम है जिसने पिछले महीने शंघाई में विश्व कप के पहले चरण में कांस्य पदक जीता था। अतनु दास अनुभवी तालुकदार और चम्पिया के साथ मिलकर अपने पहले ओलंपिक में प्रवेश करना चाहेंगे।
 
भारतीय तीरंदाजी संघ ने महत्वपूर्ण ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी के लिए इस तिकड़ी को अंताल्या भेजा था, जहां उन्होंने एक आमंत्रण टूर्नामेंट (7वें काहरमन बागातिर टूर्नामेंट) में भाग लिया था।
 
इस बार टीम 5 पहले ही यहां आई है और भारतीय कोच धर्मेंद्र तिवारी को पूरा भरोसा है कि पुरुष टीम यह स्थान पक्का करेगी। महिला टीम ने पिछले साल जुलाई में कोपेनहेगन में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था।
 
दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बाल्या देवी और लक्ष्मीरानी माझी रियो ओलंपिक से पहले यहां खेलकर अपनी तैयारी करना चाहेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया, राहुल का शतक