भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया
India vs Bangladesh 2nd Day Called Off : भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश की भेंट चढ़ गया।
बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके थे जिसमें बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। कल रात से रुक रुक कर हो रही बारिश का क्रम आज सुबह करीब 11 बजे थम गया था हालांकि बीच बीच में हल्की बौछारों ने कवर को हटाने का मौका नहीं दिया। मैदानी अंपायरों ने दोपहर दो बजे मैदान का आखिर बार निरीक्षण किया और पिच क्यूरेटर से बात करने के बाद दिन के खेल को रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया।
इससे पहले दोनो टीमे निर्धारित समय पर मैदान पर पहुंच गई थीं मगर उन्हे ड्रेसिंग रुम से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला जिससे निराश होकर दोनो ही टीमे 1130 बजे के आसपास होटल लौट गई थीं।
मौसम विभाग ने रविवार सुबह भी बारिश के आसार जतायें है हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ होने और धूप खिलने का अनुमान है जिसके चलते अभी भी मैच में रोमांच बने रहने की संभावना जतायी जा रही है। (एजेंसी)