शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. State associations propose no-confidence motion against AITA president Anil JainAll India Tennis Association : अखिल भारतीय टेनिस संघ अध्यक्ष अनिल जैन के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव वापिस ले लिय
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (15:43 IST)

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

All India Tennis Association
All India Tennis Association : अखिल भारतीय टेनिस संघ अध्यक्ष अनिल जैन के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव वापिस ले लिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
एआईटीए से मान्यता प्राप्त आठ प्रदेश टेनिस संघों ने जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। इसके लिए शनिवार को आमसभा की असाधारण बैठक बुलाई गई थी।
 
जैन ने इस पर रोक लगाने के लिये अदालत की शरण ली थी लेकिन उनकी याचिका स्वीकार नहीं की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल करने वाले कई उम्मीदवारों ने खेल कोड का उल्लंघन किया था।

सूत्र ने बताया ,‘ अविश्वास प्रस्ताव वापिस ले लिया गया है लिहाजा ईजीएम की कोई जरूरत नहीं है।’’
 
भाजपा के राज्यसभा सांसद जैन पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के साथ कई बार विदेश यात्राओं का निजी खर्च महासंघ के खर्चों में डाल दिया है। असम, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और त्रिपुरा प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी