मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maybe Sumit Nagal deliberately missed Davis Cup tie says AITA
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (16:38 IST)

शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले सुमित नागल : AITA

शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले सुमित नागल : AITA - Maybe Sumit Nagal deliberately missed Davis Cup tie says AITA
All India Tennis Association : अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने मंगलवार को कहा कि शायद देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) स्वीडन के खिलाफ पिछले सप्ताह जान बूझकर डेविस कप (Davis Cup) मुकाबला नहीं खेले।
 
स्वीडन ने भारत को 4 . 0 से हरा दिया था। एआईटीए सचिव अनिल धूपर (AITA secretary Anil Dhupar) ने कहा कि नागल और युकी भांबरी (Yuki Bhambri) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
कप्तान रोहित राजपाल (Rohit Rajpal) ने युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी (N Sriram Balaji) को पहले एकल मुकाबले में उतारा। टीम में एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) थे। आर्यन शाह और सिद्धार्थ विश्वकर्मा का यह पदार्पण टूर्नामेंट था जबकि निकी पूनाचा युगल पर ही फोकस करते हैं। भारत के पास एक ही एकल खिलाड़ी था।
 
नागल ने कमर की तकलीफ का हवाला देकर डेविस कप से नाम वापिस लिया था जबकि युकी ने नहीं खेलने का कोई कारण नहीं बताया।
 
नागल अब हांगझोउ में एटीपी 250 टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
धूपर ने कहा ,‘‘सुमित और युकी खेलते तो हमारे पास मौका होता। उन्होंने एआईटीए प्रबंधन, कप्तान और टीम पर सवाल उठाए। सुमित नागल ने कहा कि उनकी कमर में तकलीफ है लेकिन अब वह ठीक हो गया। वह चीन में टूर्नामेंट खेल रहा है। ’
 
यह पूछने पर कि मुकुंद शशिकुमार (Mukund Sasikumar) पर एआईटीए ने पहले ही निलंबन लगा रखा है, धूपर ने कहा कि इसके बावजूद कप्तान राजपाल ने उन्हें टीम में शामिल करने के काफी प्रयास किए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान ने दस बार उसे फोन किया और कहा कि वह निलंबन हटाने का कार्यकारी समिति से अनुरोध करेंगे लेकिन उसने खेलने से इनकार कर दिया।’’
 
भारत की करारी हार के बाद नागल, पूर्व खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा ने एआईटीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा