गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. European fan girl asks Neeraj Chopra For His Phone Number video goes viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (13:30 IST)

नीरज से गले मिलने के लिए बेताब यूरोप की लड़कियां, नंबर मांगने पर ऐसा रहा चोपड़ा का रिएक्शन [Video]

नीरज से गले मिलने के लिए बेताब यूरोप की लड़कियां, नंबर मांगने पर ऐसा रहा चोपड़ा का रिएक्शन [Video] - European fan girl asks Neeraj Chopra For His Phone Number video goes viral
(Screengrab/X)

Neeraj Chopra Viral Video Europe : भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा का सफर वाकई प्रेरणादायक रहा है। हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकल कर वे अंतरराष्ट्रीय खेल आइकन बन गए हैं और बड़े स्टेजों पर भारत का नाम रोशन करते हैं। नीरज अपने विनम्र और सहज स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मैडल लाने के बाद सेल्स में हाल ही उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में कारनामा दोहराया।

पुरुषों के फाइनल में फ्रैक्चर वाले हाथ के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे, यह मुकाबला बेहद करीब था जिसमें नीरज और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) के बीच केवल एक सेंटीमीटर का अंतर था, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता।


फिलहाल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां यूरोप की लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहीं हैं, वे नीरज को देखने के बाद अपना एक्साइटमेंट छुपा नहीं पा रहीं। वहीं वीडियो में यह भी देखा गया कि एक लड़की नीरज से उनका नंबर मांग रहीं हैं लेकिन नीरज बड़े ही विनम्र तरीके से उन्हें मना कर देतें हैं। X (पूर्व Twitter) पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे भारतीय फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।  

हालांकि फुटेज का सटीक समय और स्थान अज्ञात है, लेकिन मानना है कि यह ब्रुसेल्स (Brussels), बेल्जियम में डायमंड लीग फाइनल के बाद रिकॉर्ड किया गया था।
 
Neeraj Chopra
 
फ्रैक्चर हाथ के साथ फाइनल में लिया था भाग 
 
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने पेरिस ओलंपिक के कारनामों को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हाल ही में संपन्न डायमंड लीग में दोहराया, पुरुषों के फाइनल में फ्रैक्चर वाले हाथ के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद!
 
प्रतियोगिता बेहद करीबी थी, जिसमें हरियाणा के एथलीट और दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के बीच केवल एक सेंटीमीटर का अंतर था, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता।


ये भी पढ़ें
देश के बाहर पहले ‘खेलो इंडिया’ खेलों का दक्षिण अफ्रीका में हुआ सफल आयोजन