मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tejashwi Yadav comment virat kohli played under my captaincy get trolled, check the fact
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (18:56 IST)

क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेलें हैं विराट कोहली? जानें कैसा रहा क्रिकेटिंग करियर

क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेलें हैं विराट कोहली? जानें कैसा रहा क्रिकेटिंग करियर - Tejashwi Yadav comment virat kohli played under my captaincy get trolled, check the fact
Tejashwi Yadav Virat Kohli : भारतीय राजनेता तेजस्वी यादव हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन इस बार वे एक बड़ी ही दिलचस्प चीज़ को लेकर चर्चा में आएं हैं। इस बार उन्होंने अपने क्रिकेट सफर को साझा करते हुए एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। तेजस्वी, जो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD नेता हैं, उन शख्सियतों में से एक हैं जो क्रिकेट खेलने के बाद राजनीति में आए और हाल ही में तेजस्वी ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने उनकी कप्तानी में खेले हैं, जिस पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई और कुछ लोगों ने उन्हें इस कमेंट के लिए ट्रोल भी किया।

तेजस्वी इस बात से खुश नहीं हैं कि सक्रिय दिनों के दौरान एक स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद उनके क्रिकेट करियर को पूरी तरह से भुला दिया गया है। उनका यह भी दावा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी उनके बैचमेट हुआ करते थे। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने जो कहा वह सच है या नहीं, क्या विराट कोहली वाकई तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेले हैं।


 
तेजस्वी यादव का बयान 
"मैं एक क्रिकेटर था और कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। विराट कोहली ने मेरी कप्तानी में खेला - क्या किसी ने कभी इसके बारे में बात की? वे ऐसा क्यों नहीं करते? एक पेशेवर के रूप में, मैंने अच्छा क्रिकेट खेला। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे हैं बैचमेट्स रहे हैं।"
 
अगर आपको नहीं पता हो तो आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे कि तेजस्वी यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लेकर आईपीएल में भी खेला है। और हां यह बात भी सच है कि विराट ने तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेला है। 
 
तेजस्वी और विराट ने जूनियर क्रिकेट में दिल्ली के लिए एक साथ कई मैच खेले हैं तेजस्वी यादव स्कूल में खेलते थे। तेजस्वी बिहार से हैं लेकिन उन्होंने स्कूल की पढ़ाई आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। उन्होंने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था। उसके बाद तेजस्वी ने 2003 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिल्ली अंडर-15 क्रिकेट टीम के लिए विराट की कप्तानी में जूनियर क्रिकेट में डेब्यू किया। दिल्ली ने वह मैच एक पारी और 55 रन से जीता था।
 
तेजस्वी ने आने वाले वर्षों में दिल्ली क्रिकेट टीम की कप्तानी की। उन्होंने 2008 तक दिल्ली के लिए खेलना जारी रखा और अपना आखिरी मैच उसी साल अक्टूबर में खेला। विराट ने दिल्ली के लिए अपना आखिरी मैच 2007 में जूनियर क्रिकेट में खेला था। विराट के अलावा तेजस्वी इशांत शर्मा के साथ भी जूनियर क्रिकेट खेल चुकें हैं। 
 
 
विराट ने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था, वहीं ईशांत ने 2007 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था।
 
 
34 वर्षीय RJD नेता 2008 और 2012 के बीच आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा थे। तेजस्वी ने 2010 में झारखंड के लिए First Class Cricket में डेब्यू किया। उन्होंने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट भी खेला। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (तब Delhi DareDevils) का हिस्सा थे। हालांकि वे IPL डेब्यू नहीं कर पाए थे।  वह 2008 से 2012 तक फ्रेंचाइजी के लिए बेंच पर रहे और एक भी गेम नहीं खेला।
 
 
क्रिकेट छोड़ने के बाद तेजस्वी सक्रिय राजनीति में आ गए और 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा।
 
X (पूर्व Twitter) पर खूब ट्रोल हुए