बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board scraps daily allowance of women cricketers in national camps
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:28 IST)

पीसीबी ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला क्रिकेटरों के दैनिक भत्ते को खत्म किए

पीसीबी ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला क्रिकेटरों के दैनिक भत्ते को खत्म किए - Pakistan Cricket Board scraps daily allowance of women cricketers in national camps
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते समाप्त करने का फैसला किया है।
 
खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता नहीं देने के फैसले से वे काफी निराश और परेशान हैं।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं दिया जा रहा है क्योंकि बोर्ड अब उन्हें रहने की सुविधा दे रहा है और दिन में तीन बार पूरा भोजन उपलब्ध करा रहा है। ’’
लेकिन दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए मुल्तान में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों को लगता है कि यह फैसला न्यायसंगत नहीं था क्योंकि वे देश के अलग अलग हिस्सों से इकट्ठी हुई थीं।
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही मुल्तान पहुंच चुकी है और 17 सितंबर से शुरू होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखला की तैयारी कर रही है जिसे अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।  (भाषा)