• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC delegation to take stalk of preprations in Pakistan for Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (19:05 IST)

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कितना तैयार है पाकिस्तान, इस महीने ICC करेगा दौरा

PCB के साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के संभावित कार्यक्रम पर चर्चा करेगा ICC का प्रतिनिधिमंडल

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कितना तैयार है पाकिस्तान, इस महीने ICC करेगा दौरा - ICC delegation to take stalk of preprations in Pakistan for Champions Trophy
चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ प्रतियोगिता के संभावित कार्यक्रम पर भी चर्चा करेगा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि कितने अधिकारी आ रहे हैं और वे किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे लेकिन संकेत मिले हैं कि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।

पीसीबी ने कुछ समय पहले आईसीसी को संभावित कार्यक्रम भेजा था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को लाहौर में रखने का सुझाव दिया था।
India_Pakistan-Cricket
सूत्र ने कहा, ‘‘चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के बोर्ड ने अब कार्यक्रम देख लिया होगा और इसे अंतिम रूप देने और घोषणा करने से पहले कुछ काम किए जाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम को उनकी सरकार पाकिस्तान में खेलने की स्वीकृति देगी या नहीं, इससे जुड़ा अंतिम फैसला अब तक कार्यक्रम तय नहीं होने का बड़ा कारण है।’’

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा, साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और प्रसारण व्यवस्था, टीम होटल और यात्रा कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के एक दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम पिछले साल भारत में हुए विश्व कप की तरह ही देर से जारी किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बस इन 3 बल्लेबाजों को करना है आउट, स्पिनर ने बताया BGT जीतने का फोर्मूला