गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Farhan Akhtar announces his new film 120 Bahadur will play Major Shaitan Singh PVC
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (14:33 IST)

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Farhan Akhtar announces his new film 120 Bahadur will play Major Shaitan Singh PVC - Farhan Akhtar announces his new film 120 Bahadur will play Major Shaitan Singh PVC
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती है। यह मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। 
 
यह फिल्म हमारे सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाती है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल लद्दाख में शुरू हो रहा है।
 
पर्दे पर दमदार किरदार निभाने के लिए मशहूर फरहान अख्तर अब मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की भूमिका निभाएंगे। मेजर की वीरता और लीडरशिप को उनकी भूमिका में दिखाने से दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और यह उस समय भारत के सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदानों पर भी रोशनी डालेगा।
 
फरहान अख्तर ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे लिए ये एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपकों आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं। 
 
उन्होंने लिखा, 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई। ये हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और निस्वार्थता की कहानी है। हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। 120 बहादुर।
 
रजनीश 'राज़ी' घई द्वारा डायरेक्टेड और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस '120 बहादुर' एक जबरदस्त मूवी एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है। शानदार विजुअल्स और रोमांचक कहानी के साथ, फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करना भी है। 
 
यह फिल्म मिलिट्री हीरोज द्वारा दिए गए बलिदानों पर एक दिल छू लेने वाली पेशकश लाने की वादा करती है, साथ ही साथ यह एक्सेल एंटरटेनमेंट को दुनिया भर के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली शानदार कहानियां बनाने की अपनी रेपुटेशन को कायम रखने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही तुम्बाड, मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का नया ट्रेलर