गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tumbbad released again in theaters makers released the new trailer of the film
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (15:03 IST)

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही तुम्बाड, मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का नया ट्रेलर

Tumbbad released again in theaters makers released the new trailer of the film - Tumbbad released again in theaters makers released the new trailer of the film
Tumbbad movie new Trailer : फिल्म 'तुम्बाड' की री-रिलीज के साथ, सोहम शाह ने एक नया ट्रेलर जारी किया है। Eros Now द्वारा प्रस्तुत इस ट्रेलर में 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में लौट रही इस फिल्म का एक आकर्षक पूर्वावलोकन देखने को मिला है। 2018 में आई इस फिल्म ने जबरदस्त असर छोड़ा था, और यह नया ट्रेलर दिखाता है कि क्यों यह आज भी खास है।
 
ट्रेलर फिल्म की भयानक और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है, जहां हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। फिल्म की सुंदर डिजाइन और साउंड को ट्रेलर में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है। 
 
इस री-रिलीज के साथ, पुरानी फैंस और नए दर्शकों को 'तुम्बाड' का अनुभव करने का एक नया मौका मिलेगा। फिल्म ने 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कई पुरस्कार जीते थे, और यह 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रदर्शित हुई थी।
 
राही अनिल बारवे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, आन्नंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने किया है। फिल्म में सोहम शाह, ज्योति माल्शे और Anita Date-Kelkar के शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। 'तुम्बाड' 2024 में किसी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे सिनेमाघर में ही देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
रहना है तेरे दिल में को सिनेमाघरों में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, देखी जा रही दिन-ब-दिन 100% की बढ़ोतरी