बुधवार, 4 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fardeen khan and riteish deshmukh film visfot trailer out
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (14:08 IST)

फरदीन खान-रितेश देशमुख की विस्फोट का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

fardeen khan and riteish deshmukh film visfot trailer out - fardeen khan and riteish deshmukh film visfot trailer out
Movie Visfot Trailer : बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान और रितेश देशमुख की फिल्म 'विस्फोट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। 'विस्फोट' एक क्राइम-थ्रिलर है, जो धोखे और गलत ऑप्शन चुनने के खतरनाक नतीजों को दिखाती है।
 
फिल्म के ट्रेलर में दो अलग-अलग लोगों की जिंदगी कैसे आपस में उलझ जाती है, इसकी झलक दिखाई गई है। 'विस्फोट' में रितेश देशमुख एक पायलट के किरदार में हैं, वहीं फरदीन खान चॉल में रहने वाले एक गरीब इंसान का किरदार निभाते हैं। दोनों अपनी-अपनी अलग जिंदगी जी रहे होते हैं कि तभी कुछ सीरीज ऑफ इवेंट्स के चलते दोनों की जिंदगी आपस में उलझ जाती हैं।
 
'विस्फोट' प्यार, धोखे, सस्पेंस और क्राइम से भरी एक कहानी पेश करने का वादा करती है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे सस्पेंस भी बढ़ते जाता है।
 
थ्रिल से भरपूर क्राइम-सस्पेंस सीरीज ‘विस्फोट’ अब्बास दलाल और हुसैन दलाल द्वारा लिखित और कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है। व्हाइट फेदर फिल्म्स के बैनर तले संजय गुप्ता और अनुराधा गुप्ता द्वारा निर्मित इस सीरीज में रितेश देशमुख और फरदीन खान के अलावा क्रिस्टल डीसूजा, प्रिया बापट, शीबा चड्ढा जैसे कई और कलाकार नजर आएंगे। 'विस्फोट' 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।