पर्दे पर दिखेगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जिंदगी, महेश भट्ट बनाएंगे बायोपिक फिल्म
Sapna Choudhary Biopic Film : फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता है। सपना चौधरी रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं अब फैंस को सपना चौधरी की जिंदगी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। निर्देशक महेश भट्ट ने सपना चौधरी की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया है।
महेश भट्ट, विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार 'मैडम सपना' नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा।महेश भट्ट इस फिल्म में सपना चौधरी के डांस, सिंगिंग और जिंदगी के स्ट्रगल को दिखाएंगे।
फिल्म में सपना चौधरी का रोल कौन अभिनेत्री करेंगी यह अभी तक साफ नहीं है। इस फिल्म में दर्शकों को हरियाणा में डांस करने से लेकर रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का सफर देखने मिलेगा।
महेश भट्ट ने कहा, सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक औरत की जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का भी प्रतीक है। यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने का माद्दा रखती है।
विनय भारद्वाज ने कहा कि सपना चौधरी की कहानी को पर्दे पर दिखाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। एक छोटे से गांव से लेकर नेशनल आइकॉन बनने का उनका सफर अतुलनीय है। फिल्म में लोकल डांस और उसकी दुनिया को भी करीब से दिखाया जाएगा।