बुधवार, 4 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. IC 814 The Kandahar Hijack controversy Vijay Verma talked about his character and said I did not copy anyone
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:50 IST)

आईसी 814 को लेकर मचे बवाल के बीच विजय वर्मा ने अपने किरदार को लेकर की बात, बोले- किसी की नकल नहीं की

IC 814 The Kandahar Hijack controversy Vijay Verma talked about his character and said  I did not copy anyone - IC 814 The Kandahar Hijack controversy Vijay Verma talked about his character and said  I did not copy anyone
IC 814 The Kandahar Hijack Controversy : नेटफ्लिक्स की हालिया ‍रिलीज वेब सीरीज 'आईसी 814- द कंधार हाइजैक' को लेकर विवाद मचा हुआ है। यह सीरीज 1999 की कंधशर प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है। इस सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नामों को लेकर विवाद हो रहा है। मेकर्स पर आरोप लग रहे हैं कि अपहरणकर्ता जिस धर्म विशेष से ताल्लुक रखते थे, वह छिपाने की कोशिश हुई है।  
 
वहीं अब इस मामले के बीच एक्टर विजय वर्मा ने सीरीज में अपने किरदार को लेकर बात की है। सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है। घटना के वक्त कैप्टन शरण विमान के मुख्य पायलट थे। यह पूरा घटनाक्रम करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चला था।
 
विजय वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, जब आपके पास ऐसी कहानियां आती हैं जिन्हें आप करने के लिए तैयार होते हैं या कभी-कभी ऐसी कहानियां आपको किसी चीज के लिए तैयार कर देती हैं। ये चीजें इतनी अदृश्य होती हैं कि इन्हें समझना थोड़ा दार्शनिक होता है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे खुशी है कि कैप्टन देवी शरण ने मेरे काम को पसंद किया। उन्होंने मुझे फोन किया और मेरी पीठ थपथपाई। श्रीमती शरण ने भी कहा, 'मैं जानती हूं कि आप उनके (व्यक्तित्व को दर्शाने में) बेहद करीब थे क्योंकि शरण ही अपने आपको बेहतर समझते हैं या फिर मैं उन्हें समझती हूं।'
 
‘दहाड़’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘गली ब्वॉय’ में अपने उम्दा अभिनय से मशहूर हुए अभिनेता ने कहा कि वह शुरू से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उनका अभिनय किसी की नकल की तरह नहीं लगना चाहिए। वर्मा ने कहा, असली कैप्टन शरण के जैसे दिखने का कोई प्रयास नहीं किया गया, ऐसी कभी कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने (अनुभव सिन्हा ने) मुझे कभी युवा देवी शरण की तस्वीर नहीं दिखाई, न ही हमें वह मिली। पूरी सीरीज के लिए मंशा बेहद साफ थी कि हमें किसी... किसी किरदार की नकल नहीं करनी है।
 
अभिनेता ने कहा कि जब वह कैप्टन शरण से मिले तो उन्होंने देखा कि शरण बेहद 'मृदुभाषी, सच्चे और समर्पित' व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, इसलिए मैंने उनकी इस विशिष्टता को बनाए रखने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया और उन्होंने (सिन्हा ने) इसे बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा।
 
वहीं इस पूरे विवाद के बीच नेटफ्लिक्स ने बयान जारी कर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के डिस्क्लेमर में बदलाव की बात कही है। उन्होंने विमान को हाइजैक करने वाले अपहरणकर्ताओं के असली नाम भी जोड़ दिए हैं।