• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Trisha jolly Gayatri Gopichand bows out in macau Open
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (17:27 IST)

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

Badminton tournament
मकाऊ ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में शनिवार को त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को चीनी ताइपे की हंग एन-त्ज़ु और हसीह पेई शान से मिली हार के बाद भारत का अभियान भी समाप्त हो गया।

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को 54वीं रैंक की चीनी ताईपे की लड़कियों ने मात्र एक घंटे के खेल में 17-21, 21-16, 10-21 से घुटनो पर बैठा दिया। पहले गेम में अच्छी शुरुआत के साथ चीनी ताइपे की जोड़ी ने 13-8 की बढ़त बना ली। हालांकि, हंग और हसीह की जोड़ी ने अगले आठ में से छह अंक लेकर पहला गेम अपने नाम कर लिया।

तीसरी वरीयता प्राप्त त्रिशा और गायत्री ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए शानदार खेल का मुजाहिरा किया और मैच में वापसी की। दूसरे गेम को भारतीय जोड़ी ने 21-16 से अपने नाम किया।

बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के मकसद से, चीनी ताइपे की टीम ने निर्णायक गेम में एक बार फिर भारतीय शटलरों पर दबाव बनाते हुए उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 21-10 से इस गेम को अपने नाम किया। इस तरह से सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल करते हुए उन्होंने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

यह तीसरी बार है जब हंग और हसीह इस साल बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में त्रिशा और गायत्री को हराने में सफल रहे हैं। भारतीय जोड़ी को यूएस ओपन 2024 में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत में जीत मिली थी, लेकिन ताइपे की जोड़ी कनाडा ओपन और चाइना ओपन में शीर्ष पर रही।

त्रिशा और गायत्री जून में सिंगापुर ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 इवेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन इस साल अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाई हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी नीता अंबानी