• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Malvika Bansod bows out of China Open Super Badminton Tournament
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (13:29 IST)

विश्व विजेता से क्वार्टर्स में हारकर हुआ भारत की मालविका के चीनी ओपन अभियान का अंत

मालविका बंसोड़ चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में यामागुची से हारी

Badminton tournament
प्रतिभाशाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची की चुनौती से पार पाने में नाकाम रही।जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज मालविका को सीधे गेमों में 10-21, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मालविका की हार के साथ ही इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। इस 22 साल की खिलाड़ी ने इससे पहले अंतिम 16 दौर में दो बार की राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता और स्कॉटलैंड की 25वीं रैंकिंग वाली क्रिस्टी गिलमोर को शिकस्त दी थी। उन्होंने अंतिम 32 दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का पर यादगार जीत दर्ज की थी।
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ मालविका की यह लगातार तीसरी हार थी।विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज यामागुची ने शुरुआती गेम में नागपुर की इस खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 12-4 की बड़ी बढ़त बनाने के बाद 21-10 से आसानी से इसे अपने नाम किया।

मालविका ने हालांकि दूसरे गेम में मजबूत वापसी की और यामागुची को कड़ी टक्कर देते हुए स्कोर को 15-15 कर दिया। यामागुची ने इसके बाद अनुभव और कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए इस गेम को 21-16 से जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : रविचंद्रन अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर कहा, मैंने ऋषभ पंत की तरह खेलना चाहा