• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Russian open, Shuttler, Semifinal, match, Ajay Jayram
Written By
Last Modified: व्लादिवोस्तोक , शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (18:49 IST)

रूसी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जयराम

रूसी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जयराम - Russian open, Shuttler, Semifinal, match, Ajay Jayram
व्लादिवोस्तोक। भारत के अनुभवी शटलर अजय जयराम ने शुक्रवार को मलेशिया के वेई फेंग चोंग को पराजित कर रूसी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
तीसरी सीड जयराम ने पांचवीं सीड मलेशियाई खिलाड़ी को 21-15, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला टॉप सीड इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से शनिवार को होगा।
 
मिश्रित युगल वर्ग में अक्षय देवालकर और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी रोनन लेबर और एमिली लेफेल को करीब आधे घंटे तक चले मुकाबले में 21-18, 21-18 से शिकस्त दी और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में मुकाबला युजा वातनबे और अरिसा हिगाशिनो से होगा। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को रूस के आंद्रे अश्मारिन तथा वितालिज दुर्किन की जोड़ी से वॉकओवर मिल गया।
 
भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला रूस के व्लादिमिर इवानोव और इवान सोजेनोव की जोड़ी से होगा।(वार्ता)