सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jehan Daruvala creates history, becomes first Indian to win F2 race
Written By
Last Modified: रविवार, 6 दिसंबर 2020 (22:48 IST)

जेहान दारूवाला ने इतिहास रचा, एफ2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

जेहान दारूवाला ने इतिहास रचा, एफ2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने - Jehan Daruvala creates history, becomes first Indian to win F2 race
साखिर (बहरीन)। भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां साखिर ग्रांप्री के दौरान इतिहास रच दिया, वे फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
 
फार्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रांप्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे।
 
रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत की और वे डेनियल टिकटुम के साथ थे। टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए।
 
जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फार्मूला टू रेस जीत ली। उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वे जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे।
 
जेहान ने कहा कि मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधाएं नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो। (भाषा)