सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Travis Head chucks Pakistan white ball series for family time before India Tests
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (12:57 IST)

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

Border Gavaskar Trophy Travis Head
Border Gavaskar Trophy Travis Head : आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले परिवार के साथ समय बिताने के लिए पाकिस्तान के विरूद्ध सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला नहीं खेलेंगे।
 
हेड दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और टी20 श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे।
 
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार हेड भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले ब्रेक लेंगे।



 
साल के 365 दिन में से हेड 330 दिन घर से बाहर रहे हैं और उनका मानना है कि परिवार के विस्तार के साथ उनकी प्राथमिकताएं भी भविष्य में अलग होंगी।
 
एडीलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के साथ बिग बैश लीग (Big Bash League) के लिए एक साल के करार के दौरान हेड ने कहा था ,‘‘ मैं भविष्य में परिवार को ध्यान में रखकर फैसला लूंगा।’’ (भाषा)

ये भी पढ़ें
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?