शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. पहलवान नरसिंह यादव Covid 19 जांच में नेगेटिव, विश्व कप के लिए तैयार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (16:28 IST)

पहलवान नरसिंह यादव Covid 19 जांच में नेगेटिव, विश्व कप के लिए तैयार

Narasimha Yadav | पहलवान नरसिंह यादव Covid 19 जांच में नेगेटिव, विश्व कप के लिए तैयार
नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव की शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिससे उनकी सर्बिया में आगामी विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि हो गई। 4 साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रहे नरसिंह ने भारतीय टीम में 74 किग्रा में जितेंदर किन्हा की जगह ली थी लेकिन कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके भाग लेने पर संदेह बन गया था।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पुष्टि की कि वे 14 दिसंबर को पुरुष फ्रीस्टाइल टीम के साथ बेलग्रेड जाएंगे। नरसिंह ने हिसार से बात करते हुए कहा कि मुझे सिर्फ हल्की-सी सर्दी थी, कोई बुखार या वायरस के अन्य लक्षण नहीं थे इसलिए मैं जानता था कि यह (जांच) नेगेटिव आएगी। मैं इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह ट्रेनिंग कर रहा था। हम सर्बिया में अच्छा करेंगे।
 
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवान इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे लेकिन नरसिंह के लिए 12 से 18 दिसंबर तक होने वाला विश्व कप काफी अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि भले ही यह विश्व चैंपियनशिप हो या विश्व कप, यह फिर भी एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। मैं काफी लंबे समय बाद भाग लूंगा, यह आगे के टूर्नामेंट के लिए अच्छा रहेगा।
 
नरसिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में खेलना काफी अहम है, क्योंकि यह काफी लंबे समय बाद हो रहा है। जब तक हम प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे, हम अपने स्तर को नहीं जान पाएंगे। कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो रहे इसलिए यहां भाग लेना मेरे लिए काफी अहम है।
 
भारत ने 74 किग्रा वर्ग में अभी तक टोकियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल नहीं किया है, क्योंकि जितेंदर 2019 विश्व चैंपियनशिप में ऐसा करने में असफल रहे थे। नरसिंह के इस वर्ग में वापसी करने से उनके, जितेंदर और 2 बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार के बीच अगले कोटा टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने की होड़ होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जडेजा को सिर में लगी चोट, 'कनकशन' विकल्प के तौर पर चहल आए मैदान में