• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. America's Joe Biden takes charge
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (14:03 IST)

बिडेन करेंगे 100 दिन मास्क पहनने की अपील

बिडेन करेंगे 100 दिन मास्क पहनने की अपील - America's Joe Biden takes charge
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वे सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के इस कदम को उल्लेखनीय माना जा रहा है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए मास्क पहनने के उपाय को कभी कारगर नहीं माना।

कई लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनना इस महामारी पर काबू पाने का बेहद कारगर तरीका है। संक्रमण से अमेरिका में 2,75,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिडेन मास्क पहनने के मुखर समर्थक रहे हैं और उन्होंने इसे देशभक्ति जताने का एक तरीका बताया है। चुनाव प्रचार के दौरान भी बिडेन ने इसका बढ़-चढ़कर समर्थन किया।

‘सीएनएन’ के जैक टैपर से बात करते हुए बिडेन ने कहा कि वह अगले साल 20 जनवरी को पद संभालने के समय अमेरिका के लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा, कार्यभार संभालने के पहले दिन मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे 100 दिनों तक मास्क पहनें।

बिडेन ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुझे लगता है कि इस पर जोर देना जरूरी है।बिडेन ने कहा कि वह अपने प्रशासन में डॉ. फॉसी को भी पद पर बने रहने के लिए कहेंगे। फॉसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शंस डिजीजेज के निदेशक हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
भयानक सर्दी में बिजली की तलाश में हैं कश्मीरी