शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan anil kapoor neetu kapoor and raj mehta reportedly test covid 19 positive jug jug jeeyo shooting
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (17:02 IST)

'जुग जुग जियो' की स्टारकास्ट, वरुण धवन, नीतू कपूर और निर्देशक राज मेहता हुए कोरोना संक्रमित, रो‍की गई फिल्म की शूटिंग

'जुग जुग जियो' की स्टारकास्ट, वरुण धवन, नीतू कपूर और निर्देशक राज मेहता हुए कोरोना संक्रमित, रो‍की गई फिल्म की शूटिंग - varun dhawan anil kapoor neetu kapoor and raj mehta reportedly test covid 19 positive jug jug jeeyo shooting
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ ही दिनों पहले फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग शुरु की गई थी। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।

 
खबरें आ रही है कि फिल्म के निर्देशक समेत चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही टीम के कुछ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वरुण धवन, नीतू कपूर और राज मेहता कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं अनिल कपूर की ‍रिपोर्ट ‍निगेटिव आई है।
 
फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले ही पूरी टीम ने कोरोना टेस्ट करवाया था। नीतू कपूर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जहां वो टेस्ट करवाती नजर आ रही थीं। लेकिन चंद दिनों बाद ही वह इसकी चपेट में आ गईं।
 
राज मेहता की इस फिल्म में नीतू कपूर वरुण धवन की मां के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म एक हल्की फुल्की कॉमेडी है और फिल्म में नीतू कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और प्राजक्ता कोली भी दिखाई देंगी।
 
गौरतलब है ‍कि कोरोनावायरस पैनडेमिक की वजह से साल 2020 फिल्म उद्योग के लिए काफी खराब बीता है। सिनेमाघर बंद रहे, फ़िल्मों की शूटिंग रुकी रही और कई सेलेब्रिटीज़ कोविड-19 की चपेट में आए। अब पूरी एहतियात के साथ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन कई स्टार्स इसकी चपेट में आ रहे हैं।