शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar to shoot in Ayodhya for Ram Setu after meeting Yogi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (12:18 IST)

योगी से मुलाकात के बाद अक्षय कुमार अयोध्या में करेंगे रामसेतु की शूटिंग

योगी से मुलाकात के बाद अक्षय कुमार अयोध्या में करेंगे रामसेतु की शूटिंग | Akshay Kumar to shoot in Ayodhya for Ram Setu after meeting Yogi
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुंबई पहुंचे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से मुलाकात की, जिनमें अक्षय कुमार भी शामिल थे। योगी चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में भी करे, जहां मुंबई जैसी फिल्मसिटी की सारी सुविधाएं भी हों। अक्षय कुमार ने भी इस मुद्दे पर कुछ सुझाव दिए हैं। 
 
खबर है कि योगी से मुलाकात के बाद अक्षय अपनी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग अयोध्या में करने जा रहे हैं। वे रियल लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे। यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो यह पता लगाने निकलता है कि राम सेतु कल्पना है या नहीं। 
 
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म को वास्तविकता के नजदीक रखना चाहते हैं इसलिए वे और निर्देशक अभिषेक शर्मा अयोध्या स्थित रियल लोकेशन्स पर शूटिंग करना चाहते हैं। 2021 के मध्य से शूटिंग शुरू होगी। उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी शूटिंग की जा सकती है। 
 
इस समय अक्षय बेलबॉटम, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, सूर्यवंशी, अतरंगी रे और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों से जुड़े हैं। एकता कपूर भी उनको लेकर एक फिल्म बना रही हैं। 
ये भी पढ़ें
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' का पोस्टर रिलीज