मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan and Sidharth Anand to team up on FIGHTER
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (11:59 IST)

रितिक रोशन को लेकर सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे फिल्म फाइटर

रितिक रोशन
रितिक रोशन को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने 'बैंग बैंग' बनाई थी। रितिक को सिद्धार्थ का काम पसंद आया, जिसके बाद दोनों ने 'वॉर' नामक एक्शन मूवी साथ में की। यह 2019 की सबसे सफल फिल्म साबित हुई और रितिक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया। खबर है कि अब सिद्धार्थ और रितिक 'फाइटर' नामक फिल्म प्लान कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2022 की शुरुआत में शुरू होगी और 2022 के अंत तक यह फिल्म रिलीज होगी। 


 
सूत्रों के अनुसार रितिक जब 'वॉर' मूवी की शूटिंग कर रहे थे तब सिद्धार्थ ने 'फाइटर' फिल्म की कहानी का आइडिया रितिक को बताया था जिसकी पृष्ठभूमि फाइटर जेट है। रितिक को आइडिया पसंद आया। लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ ने कहानी पर काम करना शुरू किया। रितिक ने भी महत्वपूर्ण इनपुट्स दिए हैं और रितिक के सुपरविजन में स्क्रिप्ट लिखने का काम चल रहा है। 
 
फिलहाल सिद्धार्थ 'पठान' नामक फिल्म बना रहे हैं जो 2021 की दिवाली के पहले खत्म हो जाएगी। इसके बाद वे 'फाइटर' फिल्म शुरू करेंगे। इस एरियल एक्शन थ्रिलर में रितिक लार्जर देन लाइफ वाले रोल में दिखाई देंगे और एक बार फिर फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फाइटर खत्म करने के बाद रितिक कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वॉर 2 भी उनको लेकर प्लान की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
योगी से मुलाकात के बाद अक्षय कुमार अयोध्या में करेंगे रामसेतु की शूटिंग