शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aditya Roy Kapur, Om The Battle Within, Poster.
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (12:33 IST)

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' का पोस्टर रिलीज

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' का पोस्टर रिलीज - Aditya Roy Kapur, Om The Battle Within, Poster.
फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर 'ओम- द बैटल विदिन' नामक फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें उनका एक्शन अवतार दिखाई देगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनका पोस्टर जारी हुआ है जिसमें एक्टर अपने शानदार बॉडी का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। 
 
आदित्य का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया है और इससे उनके फैंस में खलबली है। वे फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे और सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 
 
इस फिल्म को ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा खान द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। निर्देशक हैं कपिल वर्मा। संजना सांघी फिल्म में आदित्य की हीरोइन हैं। 
ये भी पढ़ें
कुत्ते ने अंडा दिया : Super Hit Joke