• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan hombale films pan india movie check details
Last Updated : बुधवार, 28 मई 2025 (18:38 IST)

ऋतिक रोशन ने KGF बनाने वालों से हाथ मिलाया - अगली फिल्म से हिल जाएगी पूरी इंडस्ट्री!

Hirthik Roshan and Homble films
होम्बले फिल्म्स, जो आज भारतीय मनोरंजन जगत में एक बड़ा नाम बन चुका है, लगातार सुपरहिट फिल्में देकर नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब सबसे बड़ी और रोमांचक खबर यह है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने आधिकारिक तौर पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है! इस ऐलान के बाद से ही हर तरफ जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। यह खबर न केवल ऋतिक रोशन के प्रशंसकों के लिए, बल्कि पूरे देश के फिल्म प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
 
इस साझेदारी को लेकर होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरगंदूर ने कहा, "हम इस सहयोग को लेकर बेहद खुश हैं। होम्बले फिल्म्स में हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियाँ प्रस्तुत करना है जो प्रेरणा दें और सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों तक पहुँचें। ऋतिक रोशन के साथ जुड़ना उसी विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, एक ऐसी फिल्म बनाना जहाँ तीव्रता और कल्पना बड़े पैमाने पर मिलें। हम दर्शकों को एक दमदार और यादगार अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
 
इस पर आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन ने भी अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "होम्बले फिल्म्स ने वर्षों से दर्शकों तक कुछ बेहद खास और अनोखी कहानियाँ पहुंचाई हैं। अब उनके साथ जुड़कर एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश कर रहा हूँ। हम बड़े सपने देख रहे हैं और उसे हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
 
होम्बले फिल्म्स आज भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर प्रोडक्शन हाउस में से एक है। पिछले कुछ सालों में इस बैनर ने KGF चैप्टर 1 और 2, सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में दी हैं। सिर्फ कहानियों के स्तर पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस बैनर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
 
वहीं दूसरी ओर, ऋतिक रोशन देश के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी अनूठी पहचान, जबरदस्त ऑन-स्क्रीन उपस्थिति और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण चेहरा बना दिया है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहे हैं, ऐसे में वॉर 2 और क्रिश 4 जैसी बड़ी फिल्में उनके लाइनअप में शामिल हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
 
अब होम्बले फिल्म्स और ऋतिक रोशन की जोड़ी के ऐलान के साथ ही प्रशंसकों का उत्साह एक नए ही स्तर पर पहुंच गया है। यह खबर सुनकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच है, और सभी को बेसब्री से इंतजार है कि यह धमाकेदार सहयोग क्या लेकर आने वाला है।
ये भी पढ़ें
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अवनीत कौर का सुपर सिजलिंग लुक, देखिए तस्वीरें