• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. avneet kaur bold photoshoot wearing black short dress

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अवनीत कौर का सुपर सिजलिंग लुक, देखिए तस्वीरें

Avneet Kaur Black Short Dress
टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकी अवनीत कौर अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स से छाई रहती हैं। 23 साल की अवनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। 
 
इस बार अवनीत ने ब्लैक कलर की शॉटँ ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। अवनीत की ड्रेस पर हैवी स्टोन वर्क नजर आ रहा है। 
 
एक्ट्रेस ने अपने हाथ में पिंक स्लिंग बैग भी कैरी किया है। अवनीत ने अपने लकु को ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों और पिंक लिप्स के साथ कम्प्लीट किया है। 
 
तस्वीरों में अवनीत कौर एक से बढ़कर एक अंदाज में सिजलिंग पोज देती दिख रही हैं। वह अपना परफेक्ट फिगर और क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। 
 
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देर रात, तेज लाइट्स।' फैंस को अवनीत का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
Hum Tum को 21 साल पूरे: कम सीन की वजह से ऋषि कपूर ने कर दिया था फिल्म करने से मना