• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek banerjee mia maelzer crime thriller stolen trailer out
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (14:05 IST)

अभिषेक बनर्जी की क्राइम थ्रिलर स्टोलन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म

Stolen Movie Release Date
प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी रोमांचक इन्वेस्टीगेटिव क्राइम थ्रिलर 'स्टोलन' का दमदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर टीम के साथ 'स्टोलन' करण तेजपाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म को गौरव ढींगरा ने जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। 
 
इस दिल छू लेने वाली कहानी को पर्दे पर जीवंत करते हैं—अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्ज़र, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन जो प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्म महोत्सवों में सराहना बटोरने के बाद 'स्टोलन' का प्रीमियर 4 जून को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा।
 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक दिल दहला देने वाले दृश्य से होती है, जब एक बच्चे को उसकी मां झुम्पा (मिया मैल्ज़र) की बाहों से छीन लिया जाता है, जब वह एक सुनसान रेलवे स्टेशन पर सो रही होती है। इसके बाद शुरू होती है एक बेचैनी भरी तलाश, जिसमें झुम्पा के साथ रमण (शुभम वर्धन) और गौतम (अभिषेक बनर्जी) नामक दो भाई इस खतरनाक सफर पर निकल पड़ते हैं। 
 
भारत के सुदूर इलाकों में, जहां दुश्मन जैसे स्थानीय लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं, उनकी तलाश अब ज़िंदगी और मौत की लड़ाई बन चुकी है। ट्रेलर रॉ इमोशंस और तीव्रता से भरा हुआ है, जो दर्शकों को एक ऐसे संसार में ले जाता है जहाँ इंसाफ और इंतकाम के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है – क्या झुम्पा को उसका खोया हुआ बच्चा मिलेगा? रमन और गौतम का क्या अंजाम होगा?
 
निर्देशक करण तेजपाल ने कहा, स्टोलन के ज़रिए मैं दो अलग-अलग दुनियाओं के बारे में एक ईमानदार कहानी कहानी कहना चाहता था जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो। ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है। अभिषेक, मिया और शुभम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। 
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा, स्टोलन भारत का रॉ, जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का जवाब है। जिस दिन मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि मैं ड्राइवर की सीट पर बैठना चाहता हूं - बिल्कुल मेरे किरदार गौतम की तरह। हमारे निर्देशक, करण तेजपाल, मेरे सामने आए सबसे नए और सबसे रोमांचक दिमागों में से एक हैं। वह यहां रहने के लिए हैं, और मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वह क्या करने में सक्षम हैं। 
 
मिया मेल्ज़र ने कहा, स्टोलन मेरे लिए बतौर ऐक्टर एक गहरा अनुभव रहा। करण तेजपाल की विज़न और उनकी संवेदनशीलता ने एक ऐसा माहौल बनाया जहां हम अपने किरदारों की सच्चाई तक पहुंच सके। झुम्पा का किरदार बहुत सारी परतों से भरा है—उसकी भावनात्मक जटिलता ने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ाया। फिल्म को फेस्टिवल्स में जो सराहना मिली है, वो अविश्वसनीय रूप से उत्साहजनक रहा है, और मैं रोमांचित हूं कि प्राइम वीडियो इस अनूठी कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँचाने में मदद कर रहा है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से पहली बोलती फिल्म आलम आरा का नायक बनने से रह गए थे महबूब खान