• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Star Plus new show Dil Ki Baatein promo Anupama becomes a friend of children
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (12:42 IST)

स्टार प्लस ला रहा है नया शो दिल की बातें, अनुपमा बनीं बच्चों की दोस्त

Star Plus Shows
स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को दिल छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां दी हैं। नए और असरदार कंटेंट के साथ लोगों का दिल जीतने वाला ये चैनल अब एक नई मिनी-सीरीज 'दिल की बातें' लेकर आने वाला है। इस बार आपकी फेवरेट अनुपमा यानी रूपाली गांगुली एक नए अवतार में नजर आएंगी। 
 
'दिल की बातें' में रूपाली गांगुली एक दिलचस्प टॉक शो होस्ट करेंगी, जिसमें उनके साथ कुछ प्यारे और चुलबुले बच्चे होंगे। इस खास शो में अनुपमा बच्चों की मेंटर और दोस्त बनकर उनसे खुलकर बातें करती दिखेंगी, जहां हंसी-मजाक, मासूमियत और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पाठ मिलकर एक खूबसूरत सफर बनाएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

'दिल की बातें' शो में अनुपमा की समझदारी और बच्चों की सच्ची, बेबाक दुनिया का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। मस्ती भरी बातों, दिल छू लेने वाले पलों और हंसी से भरपूर हर एपिसोड में दर्शकों को हर उम्र के लिए कुछ ना कुछ खास देखने को मिलेगा।
 
रूपाली गांगुली की अपनी खास मिठास और प्यारे-प्यारे बच्चों की टोली के साथ ये शो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है। बचपन की यादों को ताज़ा करेगा और दिल को छू जाने वाले पल देगा। चाहे आप लंबे समय से अनुपमा के फैन हों या फिर परिवार के साथ देखने लायक कोई पॉज़िटिव शो ढूंढ़ रहे हों, तो ‘दिल की बातें’ आपके लिए ही है।
 
ये भी पढ़ें
धड़क 2 की नई रिलीज डेट से उठा पर्दा, पहली बार साथ दिखेगी तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी